सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

इजरायल फिलिस्तीन जंग में 500 से ज्यादा लोग मरे, देखें बमबारी की फोटो और वीडियो, अमेरिका और भारत ने भी दिया इजरायल का साथ

The Bikaner Timesइजराइल-फिलस्तीन विवाद– इजरायल पर शनिवार तड़के फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. हमले में अब तक दोनों तरफ से (इजरायल और फिलिस्तीन) 500 से ज्यादा लोगों के मौत की बात सामने आ रही है. 1500 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये संख्या भी लगातार बढ़ रही है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी चरमपंथी हमास समूह के खिलाफ जंग का ऐलान करने के बाद गाजा पट्टी में लगातार हमले जारी हैं.

फिलस्तीनी चरमपंथियों के संगठन हमास को इजराइल ने भी जवाब दिया है. गाजा स्ट्रिप के पास इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इजराइल ने गाजा स्ट्रिप पर हमला करना शुरू कर दिया है. ये पहला मौका नहीं है, जब इजराइल और फिलस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के बीच युद्ध हुआ है. 2021 में भी दोनों के बीच जंग हुई थी.

हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इज़राइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

~हम स्पष्ट रूप से इज़राइल के साथ: ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
जैसे-जैसे आज के अत्याचारों की बर्बरता स्पष्ट होती जा रही है, हम स्पष्ट रूप से इज़राइल के साथ खड़े हैं. हमास का यह हमला कायरतापूर्ण और बेहद घटिया है. हमने इसके प्रति अपनी पूरी एकजुटता व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के समर्थन के समन्वय के लिए अगले 24 घंटों में अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ काम करेगा.

संयुक्त राज्य अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का साथ देने की घोषणा की है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हमास के आतंकवादियों द्वारा किए गए भयानक हमले की निंदा की. उन्होंने कहा, इज़राइल की सुरक्षा के लिए मेरा समर्थन दृढ़, ठोस और अटूट है. मैं इसे जितना स्पष्ट रूप से कह सकता हूं, कहना चाहता हूं. यह इज़राइल के प्रति शत्रुतापूर्ण किसी भी पार्टी के लिए इन हमलों का फायदा उठाने का क्षण नहीं हैय. दुनिया देख रही है. उन्होंने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि संयुक्त राज्य अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है.

इजरायली पीएम बेंजामिन का संकल्प, इस हमले का सबड़े कठोर बदला लेंगे
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “हम इस काले दिन का जोरदार प्रतिशोध लेंगे.” उन्होंने कहा, “हमास ने एक क्रूर युद्ध शुरू किया है. हम यह युद्ध जीतेंगे लेकिन इसकी कीमत बहुत भारी है.” “हमास हम सभी की हत्या करना चाहता है. यह ऐसा दुश्मन है जो माताओं और बच्चों को उनके घरों में, उनके बिस्तरों में मारता है. एक दुश्मन जो बुजुर्गों, बच्चों, किशोर लड़कियों का अपहरण करता है.” हमास नेता इस्माइल हानियेह ने कहा कि गाजा में शुरू हुआ हमला वेस्ट बैंक और येरुशलम तक फैल जाएगा.

आतंकवादी हमले के सामने एकजुटता से खड़ा होना जरूरीः यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की
Israel Attack Live: राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘आज पूरी दुनिया ने इजराइल के खौफनाक वीडियो देखे. आतंकवादी महिलाओं और पुरुषों को अपमानित करते हैं, यहां तक ​​कि बुजुर्गों को भी हिरासत में लेते हैं और कोई दया नहीं दिखाते हैं. ऐसे आतंकवादी हमले के सामने, जीवन को महत्व देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को एकजुटता के साथ खड़ा होना चाहिए. इज़रायली आसमान में हज़ारों रॉकेट दागे जा रहे हैं. लोग सड़कों पर ही मारे गए. नागरिक कारों पर गोलियां चलाई गईं. बंदियों को अपमानित किया जा रहा है.’

गाजा पर इसराइल फाइटर प्लेन द्वारा जवाबी फायरिंग

ऐसे में आइए जानते हैं कि इजराइल-फिलस्तीन विवाद क्या है, जिसकी वजह से इस बार हमास और इजराइल भिड़े हैं.

इजरायल-फलस्तीन का भूगोल क्या है?

मिडिल ईस्ट में मौजूद इजराइल एक यहूदी देश है. इसके पूर्वी हिस्से में वेस्ट बैंक मौजूद हैं, जहां ‘फिलस्तीन नेशनल अथॉरिटी’ फिलस्तीनी लोगों के लिए सरकार चलाती है. इसे संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली हुई है. इजरायल के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर एक पट्टी है, जो दो तरफ से इजराइल से घिरी है, एक तरह से भूमध्यसागर है और एक तरफ से मिस्र की ओर से. इसे गाजा स्ट्रिप के तौर पर जाना जाता है. वेस्ट बैंक और गाजा स्ट्रिप को आमतौर पर फिलस्तीन के तौर पर जाना जाता है.

इजराइल में इजराइल की सरकार है, जबकि वेस्ट बैंक में फाताह पार्टी सरकार चलाती है. गाजा स्ट्रिप पर हमास का कब्जा है. ‘फिलस्तीन नेशनल अथॉरिटी’ को ही फिलस्तीन के तौर पर देखा जाता है. लेकिन इसके एक हिस्से यानी वेस्ट बैंक में तो सरकार है, मगर दूसरे हिस्से गाजा स्ट्रिप पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. यहां पर हमास ने तख्तापलट तक 2007 से शासन करना जारी रखा है. वेस्ट बैंक में ही इस्लाम, यहूदी और ईसाई धर्म का पवित्र शहर यरुशलम मौजूद है.

क्या है इजराइल-फलस्तीन विवाद?

इजराइल-फिलस्तीन विवाद 100 साल से भी ज्यादा पुराना है. प्रथम विश्व युद्ध में ओटोमन सल्तनत की हार के बाद फिलस्तीन के नाम से पहचाने वाले हिस्से को ब्रिटेन ने अपने नियंत्रण में ले लिया. उस वक्त इजराइल नाम से कोई देश नहीं था. इजरायल से लेकर वेस्ट बैंक तक के इलाके को फिलस्तीनी क्षेत्र के तौर पर जाना जाता था. यहां पर अल्पसंख्यक यहूदी और बहुसंख्यक अरब रहा करते थे. फिलस्तीनी लोग यहीं के रहने वाले अरब थे, जबकि यहूदी लोगों के बाहर से आने की बात होती है.

फिलस्तीनी लोगों और यहूदियों के बीच विवाद की शुरुआत तब हुई, जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने ब्रिटेन को कहा कि वह यहूदी लोगों के लिए फिलस्तीन को एक ‘राष्ट्रीय घर’ के तौर पर स्थापित करे. यहूदियों का मानना था कि ये उनके पूर्वजों का घर है. दूसरी ओर फिलस्तीनी अरब यहां पर फिलस्तीन नाम से एक नया देश बनाना चाहते थे. उन्होंने ब्रिटेन के नए देश बनाने के कदम का पुरजोर विरोध किया. इस तरह फिलस्तीन-इजरायल विवाद की शुरुआत होने लगी.

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद