The Bikaner Times – घर में घुसकर नाबालिग लड़की से की छेड़छाड़ और किडनैप करने के प्रयास, देखें पूरी खबर
अनूपगढ़ में घर में घुसकर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और किडनैप करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीडि़ता के पिता ने अनूपगढ़ थाने में 6 एमएसआर पुराना बिंजौर के रहने वाले युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया है।
रिपोर्ट में पिता ने बताया कि उसके दो बेटे और एक बेटी है। 22 अप्रैल को पत्नी और दोनों बेटे रिश्तेदारी में गए हुए थे। वह खुदा मजदूरी पर गया हुआ। इस दौरान घर पर उसकी बेटी अकेली थी। दोपहर करीबन 12 बजे 6 एमएसआर पुराना बिंजौर का रहने वाला युवक उसके घर पर आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ कर बलात्कार करने का प्रयास किया।