मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और आयुक्त कृषि को फॉर्म पौंड योजना का लाभ किसानों को दिलाने के लिए विधायक ने लिखा पत्र, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री और आयुक्त कृषि को फॉर्म पौंड योजना का लाभ किसानों को दिलाने के लिए लिखा पत्र

किसानों के लिए विधायक की पहल

श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत लगातार अपने क्षेत्र के आमजन की बेहतरी तथा सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखकर अवगत करवा रहे हैं । इसी कड़ी में अब उन्होंने क्षेत्र के किसानों के लिए महत्वपूर्ण फॉर्मपॉन्ड योजना का लाभ किसानों को दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कृषि मंत्री और आयुक्त कृषि को पत्र लिखा है ।
श्री सारस्वत में पत्र में बताया कि पिछली भाजपा सरकार के समय जिले के किसानों को जलहौज योजना में अनुदान दिया जाता था जिसे पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर फार्मपॉन्ड योजना संचालित की गई, परंतु उस योजना का लाभ लेने के लिए वर्षा जल संग्रहण की शर्त लगा दी। जिससे क्षेत्र के किसानों को खेतों में फार्मपौंड बनाने पर अनुदान से वंचित होना पड़ा। अब विधायक ने राज्य सरकार को फार्मपोंड योजना के दिशा निर्देश में आवश्यक संशोधन कर वर्षा जल संग्रहण के साथ-साथ ट्यूबवेल द्वारा सिंचित खेतों में भी फॉर्मपौंड पर अनुदान दिलाने हेतु आग्रह किया है । गौरतलब है कि वर्तमान में संचालित फॉर्मपौंड योजना में किसानों को अपने खेत पर फॉर्मपौंड निर्माण करने पर 140000 तक का अनुदान किया जाता है परंतु इसका लाभ केवल कोलायत क्षेत्र के मगरा बेल्ट के कुछ ही किसानो को मिल पाता है। विधायक द्वारा स्थानीय किसानों द्वारा उनको अवगत करवाने पर राज्य सरकार को यह पत्र भेजा है। किसान प्रतिनिधियों ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक का आभार जताया।