
The Bikaner Times – श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में बिजली की समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।जिसके चलते अनिश्चित बिजली कटौती की समस्या का सामना आमजन और किसानों को करना पड़ रहा है। इसको लेकर आज श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से मिलकर उनको इन समस्याओं से अवगत करवाते हुए ज्ञापन सौंपा और समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का अनुरोध किया । जिसमें उन्होंने पूर्व सरकार द्वारा एलएनटी कंपनी को दिए गए ठेकों के पूर्ण ना होने और न ही कंपनी के पास उचित मैनपावर और संसाधन की समस्या से मंत्री को अवगत करवाया।





