श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विधायक महिया ने आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया

The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विकासयात्रा जोरों शोरों पर हैं।इसी के क्रम में आज विधायक श्री गिरधारी लाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिखमीसर_दिखणादा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर आमजन को समर्पित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं युवाओं द्वारा किये गये शानदार स्वागत के लिए उन्होंने सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।

लिखमीसर_दिखणादा में विधायक श्री गिरधारी लाल जी महिया ने निम्न कार्यों का लोकार्पण किया –

1. पंचायत भवन के साथ 18 लाख की लागत से नवनिर्मित चारदीवारी व मुख्य द्वार का लोकार्पण

2.उपस्वास्थ्य केन्द्र लिखमीसर दिखणादा के भवन निर्माण का लोकार्पण-41 लाख

3.पशु उपकेन्द्र लिखमीसर दिखणादा के भवन निर्माण का लोकार्पण-16.50 लाख

4.राज्य सरकार से स्वीकृत 2 ट्यूबवेलों का लोकार्पण एवं हरिरामजी मंदिर के पास ट्यूबवेल का शिलान्यास किया।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।