
The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ़ छात्रा और शिक्षिका मामले ने विगत 7 दिनों से घर से निकली श्रीडूंगरगढ़ की एक नाबालिग छात्रा और उसके साथ गायब शिक्षिका को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन ने तमिलनाडु प्रशासन के सहयोग से दस्तयाब किया था। देर रात्रि युवतियां जयपुर एयरपोर्ट उतरी और अब श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में पहुंच गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थानाधिकारी अशोक बिश्नोई उनके बयान दर्ज करने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।
थाने पहुंचने के बाद दोनों युवतियों को अलग अलग कमरों में बैठाया गया है और दोनों से अलग अलग पूछताछ कर बयान लिए जा रहे हैं। दोनों के बयानों के बाद पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/KrL7bUXPo4TANGtcTNzcmE
अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।