बीकानेर में बदमाशों ने जमकर चलाई गोलियां , जीजा साले पर 10-15 राउंड फायरिंग की

The Bikaner Times -बीकानेर में देर रात इंदिरा कॉलोनी में जीजा, साले पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किए, गनीमत रही कि दोनों बाल-बाल बच गए, गोलियां उनकी कार पर लगी पुलिस ने मोके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं. इस संबंध में भुट्टो का बास निवासी साजिद भुट्टो पुत्र सत्तार भुट्टो ने बीछवाल पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. परिवादी ने बताया कि रात करीब 2:30 बजे वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जीजा शकील मोहम्मद जो दूसरी गाड़ी में थे के साथ आ रहे थे. इंदिरा कॉलोनी में वह रुके तभी सलमान भुट्टो व् उसका साथी सलमान पवार, शाहरुख उर्फ मुंडा, फरदीन उर्फ फरदा, ताहिर मलावत ,नरेश विश्नोई ,मोहन खान, निहाल ,शोएब ,अरुण पंडित ,कैंपर गाड़ी में आए ,दो युवक कारों के पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी ,बड़ी मुश्किल से दोनों ने गाड़ी के अंदर छुप कर अपनी जान बचाई ,स्कॉर्पियो गाड़ी तथा दूसरी कार पर 15 से 20 गोलियां लगी है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित की है पुलिस द्वारा सलमान भुट्टो ताहिर व एक अन्य के मकान में ठिकानों पर दबिश दी लेकिन वे वहां पर हाथ नहीं लगे.पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व आरोपी आपस में रिश्तेदार है तथा दोनों के बीच लंबे समय से रंजिश चल रही है

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें . हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇https://chat.whatsapp.com/Huc7hvo9XNTHIltXTR8Cdn

अपने जान-पहचान वाले और रिश्तेदारों को ग्रुप में जोड़ने के लिए यह लिंक उनको भेजे।

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज को फॉलो करे https://instagram.com/thebikanertimes?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

https://www.facebook.com/profile.php?id=100090406996771&mibextid=ZbWKwL