
The Bikaner Times – नाबालिग लड़की लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। यह घटना 6 जुलाई की रात की बताई जा रही है।
लड़की के पिता ने नापासर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें प्रेम नामक युवक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी पहले से ही उनकी बेटी के संपर्क में था और योजनाबद्ध तरीके से उसे बहला-फुसलाकर ले गया। परिवारजन रातभर बेटी की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर आरोपी प्रेम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नापासर पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और मोबाइल कॉल डिटेल्स के माध्यम से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और लोग मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।