
The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिसके कारण आम जन व किसानों को परेशानीयो का समाना करना पड़ रहा है तथा समय पर किसानों को ट्रांसफर ना मिलने के कारण प्राप्त बिजली नहीं मिल पा रही है सरकार द्वारा 6 घंटे बिजली देने का नियम लागू किया गया है किसानों को लेकीन अभी पूर्ण रूप से 4 घंटे भी मुश्किल से बिजली मिल रही है लेकिन अभी मूंगफली बिजान का समय प्रारंभ हो गया है तो किसानों को पूर्ण बिजली प्राप्त हो और जो पूर्ववर्ती सरकार द्वारा LNT कंपनी को जो ठेका दिया गया है और उसे कंपनी द्वारा अभी तक किसी भी कार्य नहीं किया गया है ।
इस संदर्भ में मंत्री हीरा लाल जी नागर को केके जांगिड़ ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देशन देने के निवेदन किया और किसानों को 6 घंटे बिजली उपलब्ध हो इसलिए भी अनुरोध किया साथ में राजाराम गोदारा रहे.आपको अवगत करा दे की किसानों को बिजली कम मिलने के साथ बिजली के वोल्टेज भी स्थिर नहीं रहते जिस कारण कृषि मोटर बार बार बंद होकर जल जाती हैं जो किसानों को अत्यधिक आर्थिक हानि भी पहुंचा रही हैं।

