श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्वीकृत विद्युत लाईन को पोल लगवाकर खींचवाने व किसानो को समय पर बिजली उपलब्ध करवाने हेतु मुख्य अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्वीकृत विद्युत लाईन को पोल लगवाकर खींचवाने व किसानो को समय पर बिजली उपलब्ध करवाने हेतु मुख्य अभियन्ता को सौंपा ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम इन्दपालसर हथाना से कालरा जोड़ तक विद्युत लाईन स्वीकृत की गई थी। जिसका ठेका पूर्व व्रति सरकार द्वारा (एल. एन. टी.) कम्पनी को दिया गया है लेकिन वर्तमान में कम्पनी के लोगो से लाईन डालने के लिये वार्ता की तो कोई सकारात्मक जवाब नही मिला और किसानो कि फसल बिजाई का समय चल रहा है। लेकिन किसानो को बिजली के संकट का सामना करना पड़ रहा है। वह इन्दपालसर हथाना में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जाये। जिसे किसानो को उचित लोड मिल सके। व किसानो को बिजाई के समय में बिजली कटोती का सामना करना पड़ रहा है। श्रीमानजी उचित अधिकारीयो से वार्ता कर किसानो को समय पर बिजली उपलब्ध करवाने का कष्ट करे। श्रीमानजी श्रीडूंगरगढ़ के 132 केवी जीएसएस से 33 केवी की एक लाईन 17 किमी. लम्बाई की गांव जैतासर तोलियासर से होते हुई गांव ठुकरियासर तक जाति है। इस लाईन पर 33 / 11 सब स्टेशन है। इस में जैतासर तोलियासर को एक साथ मिला कर ठुकरियासर गांव को एक अलग लाईन दि जाये जिससे ग्रामिणो को प्राप्त बिजली मिल सके। और अधुरी पड़ी श्रीडूंगरगढ़ से जैतासर से 7 किमी. लम्बाई की लाईन खिचवाई जाये ।इसको लेकर मुख्य अभियन्ता को केके जांगिड ने मुख्य अभियन्ता को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या को हल करने का अनुरोध किया है।