सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल सिहाग का निधन, देहदान का संकल्प हुआ पूरा

The Bikaner Times – शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल सिहाग का निधन, देहदान का संकल्प हुआ पूरा

बीकानेर: शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल सिहाग का 85 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ थे और बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उन्होंने दोपहर को अंतिम सांस ली।

उनकी पार्थिव देह को परिजन पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा लेकर पहुंचे, जहां गुरुवार दोपहर 1 बजे उनके अंतिम दर्शन किए जाएंगे। इसके बाद उनके संकल्प के अनुसार उनकी देहदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

दिवंगत कन्हैयालाल ने अपने पुत्र कैप्टन चंद्र चौधरी के शहादत के बाद ही अपनी देह मेडिकल अध्ययन के लिए दान करने का संकल्प लिया था। उनके अभिन्न मित्र डॉ. श्यामसुंदर आर्य ने बताया कि उन्होंने यह संकल्प मानवता की सेवा और चिकित्सा क्षेत्र के उत्थान के लिए लिया था।

परिजनों ने भी इस महान संकल्प का सम्मान करते हुए उनकी देह को सरदार मेडिकल कॉलेज, बीकानेर को सौंपने का निर्णय लिया। गुरुवार को सभी औपचारिकताओं के बाद मेडिकल कॉलेज को उनकी देह सौंपी जाएगी।

शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी और उनके पिता कन्हैयालाल सिहाग का यह बलिदान और योगदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।