fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

विवाहिता को किया किया शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान, मामला दर्ज

The Bikaner Times – विवाहिता को किया किया शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान, मामला दर्ज

जिले के नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने 8 जनों पर मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना इलाके में रहने वाले जितेन्द्र पुत्र किशन लाल खत्री ने पुलिस में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे साढू कैलाश खत्री की लडक़ी का विवाह मोहित मिढा से हो रखा है जिसे उसका पति मोहित व उसके परिजन विवाह के बाद से ही अनुचित मांगो को लेकर शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान कर रहे है। इसको लेकर समाज के मुखिया को शिकायत की तो सभी नाराज हो गये और 16 नवम्बर को घर में घुसकर सभी जनों ने मेरे साढू के साथ मारपीट की। पुलिस ने जितेन्द्र की रिपोर्ट पर मदप मिढा, मोहित, बाबू, निलम, अका, रानी, हुकमचंद व महावीर व कुछ अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जगदीश हैड कांस्टेबल को दी गई है।