fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

विवाहिता को दहेज के लिए घर से निकला, देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर

The Bikaner Times -विवाहिता को दहेज के लिए घर से निकला, देखें श्रीडूंगरगढ़ के गांव की खबर

महिला को दहेज के लिए घर से निकालने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। 25 वर्षीय झुमादेवी पुत्री मांगीलाल बावरी निवासी बिग्गाबास रामसरा ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 8 साल पहले हुलास पुत्र रामुराम बावरी निवासी सांडवा के साथ हुआ। विवाह के समय पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर गहने, घरेलू सामान व नगदी दिए थे। विवाह के समय से ही दहेज के लिए पति हुलास सहित जेठ हड़मान व सोहन, जेठ महावीर पुत्र मालाराम व जेठ लालचंद पुत्र गणेशाराम बावरी तंग व परेशान करने लगे। 30 जुलाई 2022 को उसे घर से निकाल दिया और एक मोटरसाइकिल व एक लाख रूपए लेकर आने के लिए कहा।

जब 1 अगस्त 2022 को पंच पंचायती हुई तो आरोपियों ने घर बिना दहेज के घर बसाने से मना कर दिया। परिवादिया ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो आरोपियों ने अपनी गलती मानते हुए राजीनामा कर लिया। करीबन ढाई महिने पहले पति ने दहेज लाने को कहा तो और उसके मना करने पर जेठों के भड़काने पर उसके साथ मारपीट की व खाना देना बंद कर दिया। पीहर सूचना देने पर माँ रतनीदेवी, भाई, ताऊ, ससुराल पहुंचे और समझाईश का प्रयास किया तो पति ने इनके साथ भी मारपीट करते हुए स्त्रीधन लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मलकीत सिंह को सौप दी है।