सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

विवाहिता के साथ गांव के दो लोगों ने की छेड़छाड़ ,मामला दर्ज,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -बीकानेर। जिले के महाजन के समीपवर्ती शेरपुरा निवासी एक विवाहिता ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए महाजन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शेरपुरा निवासी पीडि़ता बाधु देवी ने रिपोर्ट दी है कि 16 फरवरी की शाम को वह डेयरी पर दूध देकर पिछले हफ्ते के दो हजार रुपए लेकर वापस घर जा रही थी। तब केशरोजी के मंदिर के पास गांव के ही बृजलाल बेनीवाल व संतलाल राइका ने पीडि़ता के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसे सूनसान जगह पर ले जाने की कोशिश की। पीडि़ता ने शोर मचाया तो आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। तब आरोपी फरार हो गए। आरोपी बृजलाल ने पीडि़ता को धमकी दी कि पुलिस कार्यवाही करवाई तो तेरे परिवार को जान से मार देंगे। पीडि़ता ने बताया कि 19 फरवरी को वह महाजन थाने पहुंची लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। 22 फरवरी को पीडि़ता जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मिली व आपबीती सुनाई। तब जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।