
The Bikaner Times -दहेज के लिए मारपीट कर पिलाया जहर,विवाहिता की मौत, देखें क्षेत्र की खबर
क्षेत्र में आये दिन दहेज़ पड़ताडना के मामले सामने आ रहे है। दहेज़ के कारण कई परिवार उजड़ रहे है। गांव हेमेरां निवासी प्रह्लादराम पुत्र नारायणराम जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी संतोष का विवाह करीब 15 साल पहले कितासर निवासी परमेश्वरलाल पुत्र आदुराम जाट के साथ हुआ। मेरी बेटी का पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता व उसकी माँ भवरी देवी व बाप आदुराम उसे गंदी गालियां देते और मारपीट करते थे।
आरोपी उसे लगातार दहेज़ के लिए तंग व परेशान करते हुए नगदी की मांग कर रहे थे। संतोष के साथ उसके पति ने 20 जून की दोपहर करीब 3 बजे जोरदार मारपीट की और उस घायल संतोष ने अपने पिता को फ़ोन किया और सारी बातें बताते हुए आरोपियों द्वारा उसे जान से मार देने की बात कही। बेटी ने अपने पिता से ससुराल आकर ले जाने की गुहार भी लगाई।
परिवादी ने बतया की आरोपियों ने 21 जून को जबरन जहर पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई। उसके जेठ ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। उसका पति परेमश्वर नशे की हालत में अस्पताल में आया और तीन दिन ईलाज के बाद पीडिता ने सोमवार को दम तोड़ दिया। परिवादी ने हत्या के आरोपी को पकडने आवा ही शव देने की मांग पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच थानाधिकारी ने शुरू कर दी है।