
The Bikaner Times -नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव अणखीसर में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 25 जुलाई की है। जहां सीमाकंवर पुत्री किशनसिंह पत्नी कालुसिंह निवासी टिपु हाल ननिहाल अणखीसर ने अजखुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतका के पिता किशनसिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। मामले की जांच नोखा उपखण्ड अधिकारी कर रहे है।