
The Bikaner Times – विवाहिता के साथ मारपीट व लज्जा भंग, ससुराल वालों पर मामला दर्ज
बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 26 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति, सास, ससुर और देवर पर मारपीट और लज्जा भंग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 9 अगस्त की रात करीब 8 बजे से लेकर 10 अगस्त की सुबह 11 बजे के बीच घरेलू विवाद के दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी अस्मिता को ठेस पहुंचाने वाला व्यवहार किया। इसके बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
गंगाशहर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।