
The Bikaner Times – विवाहिता और युवती लापता, पुलिस जांच में जुटी, देखें पूरी खबर…
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक विवाहिता व एक युवती के लापता होने की खबर सामने आई है। दोनों मामलों में अलग-अलग गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज हुई है। जानकारी के अनुसार कस्बे में एक विवाहिता दो मासूम बच्चों के साथ कहीं चली गई। वहीं एक युवती आधी रात को घर से निकल गई। दोनों के परिजन पुलिस थाने पहुंचे और गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। बिग्गा बास रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसके बेटे की बेगम छह फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे घर से निकली। बहू दो साल के बालक व छह माह की बच्ची को साथ लेकर आधार कार्ड बनाने का कहकर बाजार गई। परंतु वह शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसके फोन पर फोन किए। महिला का फोन बंद आने लगा। ऐसे में आस -पड़ौस तथा रिश्तेदारों में पता किया, लेकिन नहीं मिली। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।वहीं, गांव मोमासर से 23 वर्षीय युवती लापता हो गई। इस संबंध में बहन के भाई ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन बीती रात को करीब दो घर से 20 हजार रुपए नकदी, गहने व मोबाइल लेकर निकल गई। परिजनों ने युवती की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। युवती का फोन बंद आ रहा है। ऐसे में पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी।