
The Bikaner Times – रिश्तों को शर्मशार करने वाली बड़ी खबर सामने आई हैं।एक विवाहिता अपने रिश्ते में लगने वाले मामा के साथ फरार हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ हकरत में आई पुलिस ने लापता हुई विवाहिता को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने समझाइश के बाद महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दरअसल, मामला चूरू के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां वार्ड 54 की गुमशुदा महिला को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। विवाहिता अपने रिश्ते के मामा के साथ 21 फरवरी से लापता थी। दोनों जब एसपी ऑफिस जा रहे थे। उससे पहले ही परिजनों ने दोनों को पकडकऱ धर्मस्तूप चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में दोनों को कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां पुलिस की सख्त समझाइश के बाद महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया।