
The Bikaner Times – राजस्थान में भाजपा के खाते में हालांकि 14 सीटें जाती दिख रही हैं लेकिन पहली घोषित जीत जयपुर से हैं और काफी बड़ी है। यहां भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावाद को 331767 वोटों से हराया। मंजू शर्मा ने 8.86 लाख वोट लिये जो वोटिंग के लगभग 60.61 प्रतिशत हैं। दूसरे नंबर पर रहे प्रतापसिंह खाचरियावास को 5.94 लाख वोट मिले।


