
The Bikaner Times – पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 ग्राम हेरोइन के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें वार्ड नंबर 12 निवासी 28 वर्षीय मीनू और 23 वर्षीय कोमल को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार की गई दोनों महिलाएं शादीशुदा हैं और इनके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से इनकी संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी मात्रा में हेरोइन ये कहां से ला रही थीं और किन लोगों तक इसकी सप्लाई कर रही थीं।
फिलहाल, पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को इलाके में नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।