
जिले की गजनेर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़ा। जिसमें करीब 290 पेटी शराब भरी मिली। पुलिस ने तुरंत ट्रक व शराब को जब्त करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार किया, जो पंजाब का रहने वाला है। यह कार्रवाई एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुई। जिसमें कांस्टेबल रामकुमार व जोगाराम जाट की अहम भूमिका रही। यह अवैध शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।