
The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला के खरीद फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट इस्तगासे के जरिए महिला ने सुभाष पुत्र शेराराम भाट व दो अन्यों के खिलाफ आरोप लगाए है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गयी। पीहर में किसी के नहीं होने व ससुराल में मारपीट से परेशान होकर वह करीब 2 साल से अपनी मर्जी से कानूनी लिखा पढ़ी के बाद बिग्गा निवासी अपने पति साथ रह रही है। 6 माह पूर्व सरदाराराम ने उसे झांसा देकर श्रीडूंगरगढ़ बुलाया व उसे 4 लाख रुपये में जबरन सुभाष को बेच दिया। आरोपी उसे जबरन अपने साथ ले गया और मारपीट व दुष्कर्म किया। वह किसी तरह वहां से भाग कर बिग्गा पहुंची। अब आरोपी अपने भाइयों के साथ हाथ में हथियार लेकर उसे ढूंढ रहे है और उनसे पीडि़ता को अपहरण करने या जान से मारने का खतरा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।