‘प्राण जाए पर बचन न जाईं’, BJP की हार पर किरोड़ी लाल का मंत्री पद से दिया इस्तीफा!, देखें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – ‘प्राण जाए पर बचन न जाईं’, BJP की हार पर किरोड़ी लाल का मंत्री पद से दिया इस्तीफा!, देखें पूरी खबर

राजस्थान में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफ देने के ंसंकेत दिए है। किरोड़ी लाल ने एक्स पर लिखा- रघुकुल रीत सदा चली आई। प्राण जाए पर बचन न जाईं। मतलफ साफ है किरोड़ी लाल ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें इससे पहले किरोड़ी लाल ने कहा था कि दौसा सीट से बीजेपी के हारने पर वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। हालांकि, किरोड़ी लाल ने आधिकारिक तौर पर इस्तीफे का ऐलान नहीं किया है। इससे पहले किरोड़ी लाल ने सात सीटें गिनाई और दावा किया कि बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर ये सात सीटें बीजेपी नहीं जीतती है तो वो मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

इस सात सीटों में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की झालावाड़ सीट भी शामिल है। दुष्यंत इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। मीणा ने कहा, “मैंने 11 सीटों पर मेहनत की. सात पर ज्यादा की. अगर सात सीटों में से एक भी बीजेपी हार गई तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और लोगों को पानी पिलाता रहूंगा। वो सात सीटें भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, टोंक-सवाई माधोपुर और झालावाड़ हैं। इनमें झालावाड़ सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। जबकि अलवर और जयपुर ग्रामीण में कांटे की टक्कर है। अन्य सभी सीटों पर कांग्रेस जीतने की स्थिति में पहुंच गई है।

दौसा से कांग्रेस की बंपर जीत 
उल्लेखनी है कि दौसा से कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा जीते हैं। मुरारी ने ज़ी राजस्थान पर जीत का परिणाम देखा। मुरारीलाल के कार्यालय पर ज़ी राजस्थान देखा जा रहा है। मुरारीलाल मीणा ने दो लाख से अधिक से जीत दर्ज की है। दौसा में बीजेपी प्रत्याशी की हार के परिणाम के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है। रघुकुल रीति सदा चलि आई। प्राण जाई पर बचन न जाई।।