
The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ कलेक्टर महोदय की जनसुनवाई में हरिप्रसाद सिखवाल श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका द्वारा बनाए गए अक्टूबर 2021 से 2024 तक बने समस्त पट्टो की उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए स्वायत्त शासन मंत्री श्रीमान झाबर सिंह खर्रा को नाम पत्र लिखा जिसमें लगभग 75% पट्टे नियम विरोध बनाए गए हैं.
जिसमें नगर पालिका की नजूल भूमि पर चार पांच बीघा के पेट्टे भी सम्मिलित है और उन पट्टे पर कॉलोनी कट करके बिक्री किए जा रहे हैं ।
नगर पालिका द्वारा बनाई गई पोस्ट ऑफिस के पास की दुकानें जो किराए पर दी गई थी। उन दुकानों को 40 से 50 हजार रुपए लेकर पट्टे जारी कर दिए गए दुकानों में भयंकर भ्रष्टाचार किया गया है
नगर पालिका की नजूल भूमि पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अपनी पत्नी व अपने रिश्तेदारों के नाम से भी पट्टे जारी किया गया है
अधिशासी अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके भी अनेक को पट्टे जारी किया गया है ।
बीड़ भूमि, जोड़ पाइथन भूमि, वन विभाग की भूमि, नगर पालिका की नजूल भूमि व आनेको पट्टे जारी किया गया है व अनेकों पट्टे पर पट्टे जारी कर दिए गए हैं
नगर पालिका की सैकड़ो बीघा नजूल भूमि पर भू-माफियों ने कब्जा कर रखा है सिखवाल ने लिखा है कि समस्त पट्टे की जांच करवा करके भ्रष्ट कर्मचारियों के विरोध कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए व नगर पालिका की बची हुई नजूल भूमि को चिन्हित करके तारबंदी करवाने के लिए लिखा ।
