The Bikaner Times – सरकारी खरीद केंद्र का शुभारंभः 25 क्विंटल की जगह 40 क्विंटल मूंगफली की खरीद, भाव से चिंतित किसानों को मिला सहारा…
नोखा के क्रय विक्रय सहकारी समिति द्वारा सोमवार से सरकारी समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद सुजानगढ़ रोड पर शुरू की गई। सोमवार को सरकारी खरीद के लिए पांच किसानों की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें से दो किसानों ने अपनी उपज सरकारी समर्थन मूल्य पर बेची। इस अवसर पर क्रय विक्रय सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जेठाराम गोदारा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव जैन, रामस्वरूप गोदारा, कैलाश रिंटोड़, किसान प्रतिनिधि बजरंग गोदारा, सहीराम, प्रदीप, किसान भजनाराम, परमेश्वर आदि उपस्थित रहे। केन्द्र प्रभारी राकेश ने बताया कि मूंगफली के रजिस्ट्रेशन करने वाले किसानों में से जिनके टोकन पहले जारी किये जा रहे हैं, केंद्र पर स्थित सरकारी कांटे पर उनकी मूंगफली की तुलाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से मूंगफली की नमी सुखाकर व साफ-सुथरी कर लाने की बात कही, ताकि मूंगफली की समय पर तुलाई की जा सके। किसान प्रतिनिधि बजरंग गोदारा ने बताया कि इसबार प्रत्येक किसान की 25 क्विंटल से बढ़ाकर सरकारी मूल्य पर 40 क्विंटल मूंगफली की खरीद की जा रही है। सरकारी खरीद मूल्य 6782 रुपये रखा गया है। जबकि बाजार में वही मूंगफली 5 हजार रुपये में खरीद की जा रही है। मूल्य बढ़ने से किसान उत्साहित है।