सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

भूमि विवाद: तारबंदी तोड़ी, गाली-गलौच और मारपीट की कोशिश, देखें पूरी खबर…

The Bikaner Times – भूमि विवाद: तारबंदी तोड़ी, गाली-गलौच और मारपीट की कोशिश, देखें पूरी खबर…

बीकानेर। रिडमलसर पुरोहित में जमीन पर कब्जा करने और जातिसूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।रतनसागर कुएं के पास रहने वाले परिवादी सुखदेव चायल की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि रोही रिडमलसर पुरोहितान में अलग-अलग खसरों में उसकी 20.25, 33.15, 17.40 व 29 बीघा जमीन है। उसने झुंझुनूं निवासी मालाराम कड़वासरा से जमीन खरीदी थी। रजिस्ट्रार बीकानेर के यहां बयनामा रजिस्ट्रीशुदा है। जमीन पर तारबंदी कर बोर्ड लगा रखा है और वह काबिज है। इसके बावजूद भूमाफिया वहां कब्जा करने की फिराक में है।पिछले साल 22 दिसंबर की दोपहर के समय मौके पर गया तो श्रीगंगानगर निवासी मुकेश शाह, रानीबाजार निवासी पुनीत धानुका, दिवेश धानुका जोधपुर निवासी धर्मेंद्र पुरोहित व फॉरच्यूनर गाड़ी लेकर पहुंचे 8-10 अन्य लोग बोर्ड और तारबंदी तोडक़र मजदूरों से मिट्टी निकलवा रहे थे। मना करने पर मुकेश ने जातिसूचक गालियां निकाली और सभी मारपीट करने पर उतारू हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच आईपीएस सीओ सदर विशाल जांगिड़ को सौंपी गई है।