The Bikaner Times – जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़पे लाखों रुपए
धोखाधड़ी का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। परिवादी हाल में दुर्गा विहार रोड निवासी, मूल सीकर के प्रवासी मनोहरलाल जाट ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि बीकानेर निवासी नवरतन पुत्र केदारनाथ अग्रवाल, कोलायत निवासी बीरबल पंचारिया, भंवरलाल कुम्हार, मंगलम कॉलोनी, बीकानेर निवासी राणु प्रकाश पंचारिया ने 17 मई से 5 जून तक में धोखाधड़ी कर जमीन के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर परिवादी से 12 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।