विदेश भेजने के नाम पर हड़पे लाखों रुपए,देखें पूरी खबर

The Bikaner Times -विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर पुलिस थाने में जस्सुसर गेट के बाहर रहने वाले गोपाल राठी पुत्र कमल किशोर राठी ने रंजन कोचर,रजत कोचर,रवि कोचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 8 अगस्त 2023 की है।

इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि ट्रेवल्स एजेंट ने उसके सिंगापुर जाने का टूर का लगभग 3 लाख 81 हजार रूपए का पैकेज बताया। जिस पर प्रार्थी ने तय बात के अनुसार आरोपी को एड़वास होटल बुकिंग के लगभग डेढ़ लाख रूपए पत्नी के खाते से आरोपियों को ट्रांसफर कर दिए।
प्रार्थी के अनुसार कुछ ही दिनों बाद 14 अगस्त को फिर से एक लाख रूपए भेज दिए। प्रार्थी के अनुसार उसने आरोपियों को अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 3 लाख 20 हजार रूपए भेज दिए।

प्रार्थी ने बताया कि आरेापियों ने उसके बाद होटल बुकिंग,एयर टिकट के मैसेज भी भेज दिए। जैसे-जैसे टूर की तारीख नजदीक आती गई तो आरोपी उसे टालमटोल करने लगे। प्रार्थी ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसे सीधे रूप से जो हो कर लेना जैसी बातों के साथ धमकी देने लगे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।