व्यापारी के घर चाकू से हमला: बेटी की सतर्कता से टली बड़ी वारदात, तीन युवक दीवार फांदकर घुसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – व्यापारी के घर चाकू से हमला: बेटी की सतर्कता से टली बड़ी वारदात, तीन युवक दीवार फांदकर घुसे

श्रीगंगानगर। जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात शहर के बीचोंबीच गोशाला रोड स्थित एक व्यापारी के घर में घुसे युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। गनीमत रही कि व्यापारी रमेश गर्ग और उनकी बेटी की सूझबूझ से बड़ी वारदात टल गई। मामले को लेकर जवाहरनगर थाने में परिवाद दर्ज कराया गया है।

घटना पंजाब नेशनल बैंक के पास वाली गली में रात करीब 11:30 बजे की है। रमेश गर्ग अपनी बेटी के साथ घर के बाहर वाले कमरे में बैठे थे, तभी चारदीवारी पर लगी डोरबेल बजाई गई। कुछ ही पलों बाद हेलमेट पहने एक युवक दीवार फांदकर अंदर घुस आया। इसके बाद दो और युवक भी चारदीवारी कूदकर घर में दाखिल हो गए।

रमेश गर्ग ने स्थिति को भांपते हुए दरवाजा बंद करने की कोशिश की, इसी दौरान एक युवक ने उनके हाथ पर चाकू से वार कर दिया। घायल होने के बावजूद उनकी बेटी ने साहस दिखाते हुए दरवाजा बंद करवा दिया और शोर मचाया। परिजनों के पहुंचने पर हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही जवाहरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सोमवार सुबह रमेश गर्ग को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनके अंगूठे का ऑपरेशन किया गया। बताया जा रहा है कि रमेश गर्ग की धानमंडी में दुकान है।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।