Thebikanertimes:-श्रीडूंगरगढ़ 19 अप्रेल 2023। आगामी 26 अप्रेल को नोखा के जसरासर गांव में होने वाले किसान सम्मेलन के लिए श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसान नेताओं में भी उत्साह है। इसी उत्साह के साथ क्षेत्र के किसान नेताओं की बैठक गुरूवार को कस्बे के तेजा मंदिर धर्मशाला में सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि तैयारी बैठक में क्षेत्र के प्रत्येक गांव से कांग्रेस नेताओं, वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। सभी को व्यक्तिगत फोन कर बुलावा दिया गया है एवं बैठक में कैबिनेट मंत्री रामेश्वरलाल डूड़ी मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपेगें।
