युवक का अपहरण कर नग्न वीडियों बनाकर जबरन पैशाब पिलाया, देखें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – युवक का अपहरण कर नग्न वीडियों बनाकर जबरन पैशाब पिलाया


श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपहरण कर मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी रामनगर बास, सरदारशहर निवासी शिशपाल पुत्र प्रेमाराम जाट ने श्रीडूंगरगढ़ में इस आश्य की रिपोर्ट दर्ज कराई है।परिवादी का आरोप है कि 18 जुलाई को सरदारशहर निवासी चांदरतन स्वामी, मुकेश स्वामी और पांच अन्य लोगों ने मिलकर जबरन प्रार्थी को गाड़ी में डाल लिया और उसके साथ थाप मुक्कों से मारपीट, लाठियों से मारपीट की।आरोप है कि उसे जबरन शराब और पैशाब पिलाया। कपड़े उतारकर उसका नग्र वीडियो बनाया साथ ही 16 हजार रुपए, सोने की अंगूठी भी जबरन निकाल कर ले गए। परिवादी को नग्न अवस्था में रात के समय झंवर बस स्टैण्ड पर फैंक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।