The Bikaner Times – घर में सेंध लगाकर लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ
जामसर थाना क्षेत्र में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। जामसर निवासी इमरान शाह पुत्र मुस्ताक शाह ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि 13 और 14 दिसंबर की दरमियानी रात को उनके घर में सेंध लगाई गई।
चोरों ने घर में रखे 40,000 रुपए नगद, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लोंग और चांदी की पायल की एक जोड़ी पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक रामकेश को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।