
The Bikaner Times – चोरी की घटनाएं दिनोदिन बढ़ती जा रही है।हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में चोर बैखोफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसा ही मामला नापासर से सामने आया है। इस सम्बंध में रायसर निवासी गजेेन्द्र सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रायसर में 4 मार्च की रात की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके घर मेंं घुसे और ताले तोड़कर संदूक उठाकर ले गए। प्रार्थी के अनुसार चोरों ने संदूकों में रखे सोने-चंादी के आभूषणों को निकाला और खाली संदूक को गांव के बाहर फेंक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।