सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

लाखों रुपए के आभूषण और नगदी चोरी

The Bikaner Times -सीकर बस स्टैंड से बीकानेर के एक बिजनेसमैन का सफारी बैग चोरी हो गया। बैग में लाखों रुपए की ज्वेलरी और कैश रखा था | बिजनेसमैन ने चोर के खिलाफ उद्योग नगर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में खेमचंद सोनी(53) निवासी मुक्ता प्रसाद कॉलोनी, बीकानेर ने बताया कि वह सुबह रोडवेज बस से जयपुर से बीकानेर आ रहा था।

इस दौरान सुबह करीब10 बजे रोड़वेज बस सीकर बस स्टैंड पर पहुंची बस कुछ समय तक यहां रुकी. इस दौरान सीकर बस स्टैंड से किसी चोर ने उसका सफारी बैग चुरा लिया,बैग में लाखों रुपए की ज्वेलरी, 10हजार का एसबीआई बैंक का ड्राफ्ट, हजारों रुपए का कैश व अन्य जरूरी।डॉक्यूमेंटस थे | फिलहाल बिजनेसमैन की रिपोर्ट के आधार पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांचहेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार कर रहे।हैं | चोर को पकड़ने के लिए पुलिस बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेजखंगालने में जुटी हुई है