जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, ‘ऑपरेशन महादेव’ की बड़ी सफलता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Bikaner Times – जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर मुठभेड़ में तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर, ‘ऑपरेशन महादेव’ की बड़ी सफलता

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को श्रीनगर के दाचीगाम नेशनल पार्क के पास हरवान इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए।

इस मुठभेड़ को सेना ने ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम दिया था। मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाशिम मूसा भी शामिल है। अन्य दो आतंकियों की पहचान जिबरान और हमजा अफगानी के रूप में हुई है। जिबरान को 2024 में सोनमर्ग सुरंग प्रोजेक्ट पर हुए हमले में शामिल बताया गया है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से अमेरिकी M4 कार्बाइन, AK-47 राइफलें, 17 अन्य हथियार, ग्रेनेड और अत्याधुनिक संचार उपकरण जब्त किए हैं। मौके से कुछ और संदिग्ध सामग्री भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।

रक्षा सूत्रों के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले सुरक्षाबलों को इन आतंकियों के दाचीगाम जंगल क्षेत्र में छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। जानकारी के मुताबिक, इन आतंकियों ने हाल ही में एक चीनी अल्ट्रा कम्युनिकेशन सेट को दोबारा सक्रिय किया था, जिसके सैटेलाइट सिग्नल्स को ट्रेस कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे 24 राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट की टुकड़ी ने एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से आतंकियों की लोकेशन को ट्रेस किया और मुठभेड़ में उन्हें ढेर कर दिया।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस ऑपरेशन की सफलता की पुष्टि करते हुए कहा, “मैं सेना, पुलिस और इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं। पुलिस-प्रशासन इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी जल्द देगा।”