
The Bikaner Times:- पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में जयपुर पुलिस ने बीकानेर के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई विद्याद्यर नगर पुलिस टीम ने की है। इस सम्बंध में बाबूलाल शर्मा ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसकी बेटी को मुंबई में फ्लैट खरीदना था। इसके लिए 25 लाख रुपए मुंबई भेजने थे। बाबूलाल किसी परिचित के जरिए विजय शर्मा आगंडिया (असली नाम विजय सिंह) से सम्पर्क में था। विजय शर्मा ने पीडित को उकसाया कि बैंक से ट्रांसफर में पैसा लग जाएगा। मैं आपका पैसा 3-4 घंटे में दिलवा दूंगा। पीडित उसके बहकावे में आ गया। 25 लाख रुपए उसके बताए आदमी ललित (असली नाम मामराज) को दे दिए। पैसा देने के बाद विजय शर्मा ने बाबूलाल की ललित से बात कराई। इस पर विजय ने कहा- पैसा दो तीन घंटे में पहुंच जाएगा। इसके बाद से दोनों का मोबाइल बंद हो गया।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला की दोनो के नाम और सिम फर्जी है और ठगी के लिए यह लोगों को उकसाकर ठगी को अंजाम है। अ लोगों को फंसाने और पुलिस से बचने के लिए उड़ीसा पश्चिम बंगाल, बिहार के लोगों के नाम से सिमऔर मोबाइल फोन खरीदता है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को अगोपी बनाया और जांच करते हुए नापासर क्षेत्र के रहने वाले मामराज गोदारा को गिरफ्तार किया है। वहीं नापासर क्षेत्र के ही राजाराम ओर अजमेर रोड़ जयपुर के रहने वाले विजय सिंह की तलाश जारी है।