 
The Bikaner Times – चोरी की वारदात, सूने घर से जेवर और नकदी ले उड़े चोर, देखें पूरी खबर…
बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सर्वोदय बस्ती का है, जहां लक्ष्मी वूलन मिल के पीछे स्थित एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। मकान मालिक राजकुमार बिस्सा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को राजकुमार बिस्सा अपने परिवार के साथ किसी जरूरी काम से घर से बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली मिली और उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण तथा लगभग 8 हजार रुपये नकद गायब थे।
घटना की सूचना पड़ोसियों को देने के बाद तुरंत मुक्ता प्रसाद नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है।
जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार को मामला सौंपा गया है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, साथ ही अभय कमांड सेंटर से भी फुटेज मंगवाई जा रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके।
फिलहाल चोरी की वारदात को लेकर कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

