
The Bikaner Times –आज गांव ठुकरियासर में बावरी समाज ने विधायक गिरधारीलाल जी महिया को सिक्कों से तोला ओर प्रसाद भी बटवाया ।



विधायक गिरधारीलाल जी माहिया ने बावरी समाज के इस स्नेह पूर्ण सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा सिक्कों को गौशाला में गौ सेवा के लिए दान दे दिया। गांव के लोगों ने भी बावरी समाज के साथ इस कार्य की ओर महिया जी के गौ सेवा के कार्य के कार्य की प्रशंसा की ।

