बिग ब्रेकिंग – श्रीडूंगरगढ़ के इस गांव में एक ही रात में छह ज्वैलर की दुकान में एक साथ चोरी , तिज़ोरिया तक ले गए

The Bikaner Times – श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार दुसरे दिन भी चोरों का आतंक देखने को मिला।श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरों और लुटेरों का तांडव जमकर देखने को मिला है। यहां के गांव मोमासर में गुरुवार रात 10-15 नकाबपोश चोरों ने 6 ज्वेलर्स की दुकानों में सेंधमारी कर ली है और दुकानों से तिजोरियां निकाल कर ले गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार गांव में एक ही रात में इतनी बड़ी वारदात के बाद गांव में रोष फैल गया है। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह से ही बाजार बन्द की घोषणा कर दी है। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए हैं और पुलिस जाप्ता भी अब गांव पहुंचा है। विदित रहे कि बुधवार रात भी मोमासर के पडोसी गांव आडसर में 5 घरों में सेंधमारी हुई है।