गांव में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा पानी पीएचडी के दो ट्यूबवेल दोनों खराब ग्रामीण लोग काफी परेशान…
The Bikaner Times – पंचायत के सक्रिय युवा मनीष गिरी जैसलसर ने बताया कि गांव सातलेरा में पिछले 2 महीने से पीएचडी के दो ट्यूबवेल है दोनों ही खराब पड़े हैं समस्या ये है की पीएचडी के दो ट्यूबवेल है उनका ट्रांसफार्मर गांव से बाहर हाइवे रोड पर लगा हुआ है उससे गांव के दो ट्यूबवेल चलते हैं पर विधुत विभाग ने लापरवाही करते हुए पीएचडी के ट्रांसफार्मर से गांव के 60 70 घरों के कनेक्शन जोड़ दिए है इसके चलते पीएचडी के ट्यूबवेलों को बिजली के पूरे वोल्टेज नहीं मिल पाते हैं इस वजह से मोटर डालते ही मोटर जल जाती है इस वजह से ट्यूबवेल तैयार हो ही नहीं पाते है और ट्यूबवेल परमानेंट खराब ही पड़े रहते हैं।।ग्रामीणों ने आज पीएचडी के जेईएन को गांव बुलाकर यथास्थिति दिखाई तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया और बिजली विभाग को लापरवाही के कारण ही ट्यूबवेलों का बंद होना बताया गया ।।पानी की किल्लत से तंग आए लोग इकठ्ठे होकर बिजली विभाग जा पड़े और अधिकारियों से बातचीत की तो एक्सईएन ने इस बात को साविकर करते हुए जल्द से जल्द एक दूसरा ट्रांसफार्मर को रखवाकर गांव के कनेक्शन अलग करवाने का आश्वासन दिया ।।इस दौरान गांव के खुमाराम जी ,खेताराम जी,मांगीलाल जी , गौरीशंकर जी शर्मा,सहीराम ,बजरंगलाल जी शर्मा ,नंदलाल शर्मा ,रेवंतराम ,नंदकिशोर शर्मा युवा नेता मांगीलाल गोदारा ,महेंद्रसिंह ,मनीष गिरी जैसलसर रामकिशन ,कालूराम ,ओमप्रकाश, प्रकाश जाखड़, मनीष तावनिया आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।।