
The Bikaner Times – अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त किया है। पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन पुलिस टीम को देखकर पिकअप चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर की है। कुछ ही दूरी पर जाकर पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। जिसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बिना नम्बर गाड़ी में कचरे के 20 कट्टों के नीचे अवैध शराब मिली। पुलिस ने 134 शराब की पेट्टियों के साथ पिकअप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।