
The Bikaner Times -श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में तोलियासर से ठुकरियासर मार्ग पर सड़क से करीब 30 फुट दूर झाड़ियों में कपड़ों में लिपटा 23 वर्षीय महिला का शव मिला है।
शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है व शव को आधे से ज्यादा कुत्तों द्वारा खा लिया गया है। शव के पास हॉस्पिटल की पर्ची, दवाइयां, लोहे की रॉड भी मिली है जिससे मामला संदिग्ध माना जा रहा है। मृत मिले महिला के शव की पहचान लिखमादेसर निवासी 23 वर्षीय लाली नायक के रूप में की जा रही है।
सीआई इंद्रकुमार की अगुवाई में पुलिस की अलग अलग टीमें जांच में जुटी हुई है एवं बीकानेर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है।
घटना को लेकर थानाधिकारी इंद्रकुमार ने कहा है कि मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटना का ही लग रहा है। फिर भी पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर हर एंगल से जांच कर रही है।
बता देवें चार दिन पहले गत शुक्रवार रात इसी स्थान पर बाना निवासी 22 वर्षीय युवक हेतराम नायक की दुर्घटना में मौत हुई थी और अपुष्ट सूत्रों द्वारा आज शव मिलने वाली मृतका भी दुर्घटना में मृतक हेतराम की पत्नी ही बताई जा रही है। पुलिस लाली की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मौके पर एसआई धर्मपाल, राजवीर ढाका, अनील कुमार मील, वाहन चालक रामनिवास मौके पर पहुंचे।