पति पत्नी के साथ मारपीट कर टैक्सी के साथ की तोड़ फोड़

The Bikaner Times -गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक पति-पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी ने गंगाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिवादी का आरोप है कि साराम, किसनाराम, ओमप्रकाश, इंद्रसिंह, शेरसिंह, प्रभसिंह, किसनसिंह ने 23 जुलाई को सुजासर में सुबह के समय परिवादी और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और टैक्सी के साथ तोड़-फोड़ कर जाति सूचक गालियां दी।