fbpx

सबसे तेज़, सबसे भरोसेमंद

दुकान से सामान लेने गया पति,पीछे से पत्नी गायब, देखें श्रीडूंगरगढ क्षेत्र की खबर

The Bikaner Times – श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचकर एक पति ने अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए रिर्पोट दर्ज कराई है। क्षेत्र के गांव बिग्गा निवासी 28 वर्षीय अशोक पुत्र सुण्डाराम मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया की उसका विवाह तीन साल पहले बीदासर के ढाणी रामदेवरा निवासी लालाराम मेघवाल की पुत्री शांति से हुआ।

परिवादी ने बताया की वह लक्ष्मणगढ़ के पास कुआं काश्त करता है और वहीं उसके पड़ौस में खेत काश्त करने वाले राजीयासर निवासी मांगीलाल मेघवाल पर अपनी पत्नी को ले जाने का शक जताया है। परिवादी ने बताया की पत्नी पिछले दो महीनो से पीहर में थी जिसे लेने के लिए वह 7 जुलाई को बीदासर गया। जहाँ से पत्नी को लेकर शाम 7 बजे घुमचक्कर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचा। यहां पर बिग्गा जाने वाली बस का इंतज़ार कर रहे थे तब पत्नी ने कहा घर के लिए कुछ सामान ले आओ। वह सामान लेने के लिए आस-पास वाली दुकान में गया और पांच सात मिनट में वापस आया तो देखा पत्नी वहां नहीं थी। वह जो बैग बीदासर से साथ में लेकर आई थी वो वहां नहीं था और उसका बैग वही पड़ा था। परिवादी ने उसे अपने बीदासर, बिग्गा और अन्य रिश्तेदार के यहां तलाश करवाया पर वह कहीं नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी मलकीतसिंह को दे दी है।