
The Bikaner Times – पति ने सोशल मीडिया पर किया अश्लील वीडियो वायरल, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
जयपुर, चौमूं | 7 जून 2025 — राजस्थान के चौमूं शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति के खिलाफ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने पहले गुप्त रूप से उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी पति ने यह वीडियो कुछ करीबी रिश्तेदारों को भी भेजा, जिससे महिला की सामाजिक प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है।
घरेलू विवाद से जुड़ा मामला
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपी ने बदले की भावना से वीडियो सार्वजनिक किया। पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जोधपुर से भी सामने आया था ऐसा मामला
गौरतलब है कि हाल ही में जोधपुर शहर से भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां एक महिला ने मजाक में अपनी ननद का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सार्वजनिक कर दिया। जब ननद के पति को इस बारे में जानकारी हुई, तो उसने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। इस घटना में भी रिश्तों की गरिमा को गहरी ठेस पहुंची।
पुलिस इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।