
The Bikaner Times – मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने थानाधिकारी जितेन्द्र स्वामी का किया अभिनंदन
श्रीडूंगरगढ़, 19 जनवरी 2025 (रविवार)। मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति द्वारा आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में थानाधिकारी श्री जितेन्द्र स्वामी के पदस्थापन पर अभिनंदन एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के प्रदेश अध्यक्ष ललितसिंह ओड ने किया, जिसमें समिति के सदस्यों ने थानाधिकारी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया। समारोह में थानाधिकारी श्री जितेन्द्र स्वामी को समिति द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य महेश झंवर और सुभाष सिद्ध बाना ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में श्री स्वामी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और यातायात व्यवस्था सुचारू और सुदृढ़ रूप से संचालित होगी। थानाधिकारी स्वामी ने अपने संबोधन में समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आपसी सहयोग से पब्लिक पुलिसिंग के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने सामुदायिक सहयोग से पुलिस प्रशासन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी, शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, दीपिका सोनी, यशोदा सिद्ध, भावना सिंधी, प्रियंका सुथार, नेहा सारस्वत, पवन नाई, संदीप जयपाल, विमल शर्मा, विमल भार्गव, सत्यपाल तुनगरिया, ओमप्रकाश ज्याणी, श्रवण डोगीवाल, सांवरमल जांघू, होशियार सिंह, किशन भार्गव और श्रवण सारस्वत सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समारोह का समापन आपसी सहयोग और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की आशा के साथ हुआ।

