
The Bikaner Times – होटल मैनेजर पर महिला से बलात्कार का आरोप, नयाशहर थाने में मामला दर्ज
बीकानेर, 4 जुलाई 2025।
शहर में एक होटल के मैनेजर पर महिला के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने बुधवार रात्रि को नयाशहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने होटल प्रबंधन से जुड़े गोपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति लंबे समय से बीमार हैं, जिसके चलते वह अक्सर भैंरू मंदिर दर्शन के लिए आती-जाती है। एक जुलाई की शाम करीब 8 बजे वह एक निजी होटल में कमरा किराए पर लेकर रुकी थी। उसी रात करीब 12 बजे होटल मैनेजर गोपाल सिंह उसके कमरे का दरवाजा खटखटाकर शराब के नशे में अंदर घुस आया।
महिला के अनुसार, आरोपी ने जबरदस्ती करने की कोशिश की और विरोध करने पर गला दबाकर जान से मारने और रेलवे पटरी पर फेंकने की धमकी दी। भयभीत महिला के साथ आरोपी ने जबरदस्ती बलात्कार किया। सुबह उसने अपनी जेठानी को फोन पर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया बलात्कार का मामला
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और होटल से संबंधित सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है।
महिलाओं की सुरक्षा पर फिर सवाल
इस घटना ने एक बार फिर से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर होटल जैसी सार्वजनिक जगहों पर, जहां भरोसे के नाम पर अपराध हो रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे होटल्स की नियमित जांच और कर्मचारियों का वैरिफिकेशन अनिवार्य किया जाए।