नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, पांच गंभीर घायल, देखें श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर

The Bikaner Times – नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, पांच गंभीर घायल, देखें श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की खबर

श्रीडूंगरगढ़, परसनेऊ | 7 फरवरी 2025 – श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पास के गांव परसनेऊ के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप और कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद भीड़ की मदद से घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को 108 एंबुलेंस और गरीब सेवा संस्थान की एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

देखें मौके का वीडियो

https://www.facebook.com/share/r/1XtzKBf2jq

प्रशासन ने हादसे में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि कर दी है, जबकि अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।