
The Bikaner Times – भीषण सड़क हादसा: कार और बस की टक्कर में युवक की मौत…
बीकानेर — हदां थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा नोखड़ा टोल प्लाजा के पास हुआ, जब नोखड़ा से फलौदी की ओर जा रही एक कार की आमने-सामने भिड़ंत फलौदी से बीकानेर की ओर आ रही एक निजी ट्रेवल्स की बस से हो गई।
हादसे में कार सवार शैतानसिंह पुत्र जोतसिंह, निवासी हीराई की ढाणी, तहसील कोलायत की मौके पर ही मौत हो गई। वह किसी घरेलू कार्य से फलौदी जा रहे थे और कार में अकेले थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शैतानसिंह का शव कार में ही फंस गया। ग्रामीणों और अन्य वाहन चालकों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कोलायत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया गया। हादसे में बस चालक को मामूली चोटें आईं, जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
मृतक के बड़े भाई सवाईसिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।